अज़ामगढ़:जनपद में सोमवार की देर शाम अचानक अपराध का पारा ऊपर चढ़ गया गया जब हौसला बुलंद अपराधियों ने सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा जिला कारागार के आवासीय परिसर में घुसकर जेल के बंदी रक्षक को गोली मार दी। घायल आरक्षी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना की खबर पाकर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।कौशाम्बी जनपद निवासी मानसिंह जनपद कारागार में बंदी रक्षक पद पर तैनात है। रात करीब नौ बजे वह अपने आवास में मौजूद था। इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाश आरक्षी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाए। किसी परिचित को जानकर बंदी रक्षक मानसिंह ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। गोली आरक्षी के सीने में लगी और वह मौके पर ही लुढ़क गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फायर की आवाज सुनकर आवासीय परिसर में रहने वाले अन्य सहकर्मी भाग कर मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में पड़े बंदी रक्षक को आनन-फानन इलाज के लिए शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर पाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की सुरागरसी में पुलिस द्वारा पूरे जिले की घेरेबंदी की गई लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। घायल आरक्षी की हालत गंभीर बताई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment