बूढ़नपुर (आजमगढ़) : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास सोमवार की सुबह नहर किनारे युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास की लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के लालापट्टी गांव निवासी सत्यप्रकाश ¨सह उर्फ गुड्डू (40) का वर्षों पूर्व सड़क दुर्घटना में एक पैर फैक्चर हो गया था, जिससे उनका एक पैर काट दिया गया था। वह परिवार की आजीविका चलाने के लिए स्थानीय बाजार में सिलाई केंद्र पर रहता था। चार दिन पूर्व वह अपने घर से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव स्थित ननिहाल जाने के लिए निकला था। तब से वह लापता चल रहा था। सोमवार की सुबह कप्तानगंज क्षेत्र के मठिया गांव के लोग शौच के लिए सिवान गए तो नहर किनारे शव देखा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक दो भाईयों में छोटा बताया गया है। उसकी शादी नहीं हुई थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment