मेहनाजपुर :आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के लालमऊ गांव स्थित नहर में सोमवार की सुबह वृद्ध शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा शव को नहर से निकाला गया। मामले को संदिग्ध मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र के लालमऊ गांव निवासी हरिलाल (65) अविवाहित थे और अपने भाई के परिवार के साथ ही रहते थे। रविवार की रात वह अचानक लापता हो गए। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे नहर में उनका शव उतराया देख लोगों ने शोर मचाया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर गांव व बाजार में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। मृतक के भाई ने थाने में लिखित तहरीर दी कि वह शौच के लिए घर से निकले होंगे और नहर में डूबकर मौत हो गई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment