.

जहानागंज :दुर्घटना के बाद बस पर पथराव, चालक परिचालक घायल,मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ : जहानागंज बाजार मोड़ के पास सोमवार की सुबह कोहरे के चलते सामने खड़ी बस को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर मड़ई को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद आक्रोशित टेंपो चालकों ने बस पर पथराव कर दिया। जिससे बस का शीशा जहां क्षतिग्रस्त हो गया,वहीं पथराव में बस के चालक व परिचालक घायल हो गए। बस परिचालक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद व पंद्रह अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे गाजीपुर डिपो की बस गाजीपुर से आजमगढ़ की ओर जा रही थी। जहानागंज बाजार मोड़ के पास पहुंचने पर बस चालक बस सड़क के किनारे खड़ी कर सवारी उतारने लगा। उसी दौरान पीछे से तीव्र गति से आ रहे ट्रक चालक कोहरे के चलते सड़क के पटरी पर खड़ी बस को देख नहीं पाया। ट्रक जब काफी पास आया तो बस को सामने खड़ी देख चालक ने ट्रक का स्टेयरिंग अचानक दाहिने तरफ काटा। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित मड़ई को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराया। हादसे के दौरान मोड़ पर पहले से खड़े टेंपो चालकों ने बस पर पथराव कर दिया। जिससे बस का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पथराव में बस के चालक हसनैन खान पुत्र इस्माइल, सारीपुर जिला बस्कर प्रांत बिहार, व परिचालक रत्सेन पुत्र रामयस ग्राम लहरपुर थाना कप्तानगंज निवासी भी जख्मी हो गए। घायल चालक व परिचालक ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर अपना इलाज कराया।
तोड़ फोड़ व पथराव की खबर मिलते ही जहानागंज अंगद तिवारी मौके पर पहंुच गए। बस परिचालक ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जहानागंज थाने पर तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि परिचालक की तहरीर के आधार पर रिंकू राय पुत्र राम पलट राय, राधेश्याम यादव पुत्र परदेशी यादव, धर्मेंद्र यादव पुत्र परदेशी यादव, संदीप यादव पुत्र सुबेदार यादव, अतुल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, लल्लन जायसवाल पुत्र पप्पू जायसवाल, अभिषेक जायसवाल पुत्र कृष्णमुरारी जायसवाल के खिलाफ नामजद व पंद्रह अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment