आजमगढ़: हाशिये पर जीवन यापन करने वालों , वंचितों, बेसहारों के लिए समर्पित प्रयास सामाजिक संगठन अपना स्थापना दिवस जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू हाल में 12 जनवरी 2018 को युवा दिवस एवं संगठन स्थापना दिवस के रूप में मनायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने डा अम्बेडकर पार्क में तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होने कहा कि ठण्ड और भूख से दूर दराज के क्षेत्रों में काल-कलवित होने वालों की संख्या महज जिला मुख्यालय पर बैठकर नहीं लगायी जा सकती। बियावान में असमर्थता का जीवन यापन कर रहे गरीब तथा वंचित, समाज में कट से जाते है। उन्होने कहाकि हमारे कर्मठ कार्यकर्ता देवारा हथियागढ़ ग्राम निवासी मिथलेश कुमार जिन्होने आराजी बैरिया में एक दिन पूर्व मर चुकी सोमरिया का विडियां बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिससे शहर की संवेदनाएं दूर दराज के गांवों तक पहुंच सकीं तथा मदद के लिए हाथ आगे बढ़े। ऐसे ही हमें अपने संवेदनाओं को लेकर वंचितों तक पहुंचना है। उन्होने आगे कहाकि प्रयास सामाजिक संगठन वर्ष भर के कार्यक्रम का लेखा जोखा तथा आगामी पूरे वर्ष अंजाम दिये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा हम अपने स्थापना दिवस पर जनता के समक्ष रखते हैं साथ ही मां भारती के वीर सपूत स्वामी विवेकानन्द जिन्होने भारत मां की सेवा के लिए सन्यास ग्रहण किया। उनको हम कृतज्ञता पूर्वक नमन करते है और उनके जन्मदिन को युवा दिवस को समारोह पूर्वक मनाते है। प्रयास संगठन द्वारा 12 जनवरी 2018 को नेहरू हाल में मनाये जाने वाले युवा दिवस पर विस्तार से विमर्श कर कार्यक्रम पर रूपरेखा बनायी है। बैठक के पश्चात् आराजी बैरिया में ठण्ड से मृत सोमरिया के डेढ़ वर्षीय बच्चे जिसका ठण्ड लगने से निमोनिया का उपचार नगर के ब्रम्हस्थान स्थित डा बजरंग सिंह की देखरेख में ईलाज चल रहा है वहां पहुंचकर तहसीलदार द्वारा नियुक्त अनन्तिम अभिभावक ब्रिजराज प्रजापति से मिलकर उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिया गया और बच्चे की चिकित्सा में लगे तीमारदारों को संगठन द्वारा भोजन का प्रबन्ध कराया गया।
बैठक में डा विरेन्द्र पाठक, अतुल श्रीवास्तव, अनीता साईलेस, शंभू दयाल सोनकर, मनीष, मिथलेश, आलोक सिंह, रविशंकर सिंह, कमला प्रसाद, अशोक कुमार गौड़, विजय कुमार यादव, गुलाम यजदानी, ई0 सुनील यादव, अनिल यादव, शमशाद, संजय, राकेश यादव, दिलीप जायसवाल, अरविन्द विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment