नंदाव/आजमगढ़। विकास खंड मोहम्मदपुर के अंतर्गत इनावभार ग्राम सभा के सैदमुईया गाँव में वर्षों पूर्व सरकार द्वारा लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत का मिनी सचिवालय बनाया गया था जो कि दुर्दशा का शिकार हो गया है। शासन की मंशा थी कि तमाम विभाग के सरकारी कर्मचारी यहीं बैठ कर गांव का विकास का खाका तैयार करेंगे व अपना काम करेंगे ताकि गांव के लोगों को इधर उधर ना भ टकना पड़े। अधिकारी के आने पर मीटिंग भी इसी भवन में करने की कल्पना की गई थी। निर्माण के बाद अब तक यहां एक भी मीटिंग नहीं हो सकी और ना ही कर्मचारियों ने इसका उपयोग किया। अब हालत यह है की देखरेख ना होने से भवन के गेट दरवाजे, खिड़कियां, पंखे चोर उठा ले गए। उसमें लगे कांच भी तोड़ दिया गया और यही नहीं बाउंड्री को तोड़कर ईट भी उठा ले गए,जिसे कुछ लोगों द्वारा आने जाने का रास्ता भी बना दिया। अब अरिसार खुला होने से लोगों ने उसे शौचालय बना दिया,स्थानीय विकास खंड के अधिकारियों की लापरवाही से वर्षों से यह अब भी उपेक्षित पड़ा हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम ने बताया कि सचिवालय की जर्जर हालत वा सामानों के गायब होने की जानकारी कई बार लिखित रुप से संबंधित विभाग को दी गई थी लेकिन कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद से मिनी सचिवालय की बाउंड्री को तोड़कर कुछ लोगों ने रास्ता में परिवर्तन कर दिया है। गांव के राजनरायन सरोज,रामदयाल गौतम,लगन यादव,गनेश,गौतम,कैलाश कनौजिया,रामाश्रय सरोज,कन्हैया सरोज,टीपू सरोज,गोलू सरोज आदि ने संबंधित विभाग व उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भवन मरम्मत कर मिनी सचिवालय को शुरू किए जाने की मांग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment