अंबारी/फूलपुर:आजमगढ़ : अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के संस्थापक हाजी अनवारूल हक ने पत्नी की मौत के बाद उन्हीं के नाम पर गोधना में क्षेत्र की छात्राओं के लिए दिलजहां मेमोरियल इण्टर कालेज की स्थापना का निर्णय लिया है। इसके लिए क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में विद्यालय के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। दिलजहां पवई विकास खण्ड के गोधना गांव की प्रधान थीं। विगत दिनों बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। शिलान्यास समारोह के दौरान हाजी अनवारूल हक ने कहा कि उनकी पत्नी की सोच थी कि क्षेत्र की छात्राओं के लिए इण्टर कालेज की स्थापना की जाये। उनके रहते यह कार्य पूरा नहीं हो सका था। लेकिन उनकी याद में यह विद्यालय क्षेत्र की गरीब जनता के लिए बनाया जा रहा है। जिससे की क्षेत्र की बालिकाओं को दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए न जाना पड़े। शिलान्यास हाजी अनवारूल हक ने किया। इस मौके पर जुल्फेकार अहमद गामा, सुहेल अहमद,जफर, सोहराब सिद्धिकी, फुरकान प्रधान आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment