.

.

.

.
.

मार्टिनगंज :स्वच्छता ग्राही टीम ने खुले में शौच से मुक्ति को घर-घर जा जागरुक किया

मार्टिनगंज : आजमगढ़ :  स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत नरवें एवं औरंगाबाद में सहायक विकास अधिकारी पंचायत की उपस्थिति में स्वच्छता ग्राही टीम द्वारा लोगों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर जाकर जागरुक किया गया । गांव के सार्वजनिक स्थल पर रंगोली के माध्यम से गांव का नक्शा बनाकर गांव के नागरिकों को स्वच्छता के बारे में संदेश दिया गया । ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा कि जब तक गांव खुले शौच से मुक्त नहीं होगा तब तक गांव भी बीमारियो नहीं मुक्त नहीं होगा ।
विकासखंड के अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी मार्टीनगंज प्रेमचंद राम के निर्देश पर स्वच्छता ग्राही टीम द्वारा गांव में जाकर लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है । यह सब कार्य सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में हो रहा है । प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दर्जनों गांव विकासखंड में खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं । स्वच्छताग्राही टीम के सघन अभियान के कारण अब विकासखंड शौचालय निर्माण में अग्रणी पायदान पहुंच चुका है । वही गांव में भी लोग खुले में शौच से होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हर सोमवार, बुधवार को स्वच्छताग्राही टीम ग्राम पंचायत नरवें एवं औरंगाबाद में जाकर के पांच दिवसीय अभियान के तहत गांव में सुबह शाम लोगों को जागरुक करके खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारी के बारे में बताया जा रहा है । तथा ग्राम पंचायत सार्वजनिक स्थलों पर रंगोली से गांव का नक्शा बनाकर के गांववासियों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरवें शशि सिंह पत्नी प्रमोद सिंह एवं ग्राम प्रधान औरंगाबाद संजय सिंह के साथ स्वछताग्राही टीम की सदस्य शशिकला , चंदा , ममता , पंकज , अमित सहित अन्य सदस्य के साथ गांववासी भी स्वच्छता के कार्यक्रम मे बढचढ कर सहयोग कर रहे है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment