.

मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के चतुर्थ चरण का सीडीओ ने किया उद्घाटन

आजमगढ़ 08 जनवरी 2018 -- प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के चतुर्थ चरण (8 जनवरी से 18 जनवरी तक) का उद्घाटन फीता कर किया। इस अवसर पर उन्होने 5 नवजात शिशुओं को पोलियो की ड्राप पिलायी। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को सम्पूर्ण वैक्सीन दी जायेगी। उन्होने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 2 वर्ष के कुल लक्षित बच्चों की संख्या 32,579, कुल लक्षित गर्भवती महिलाओं की संख्या 5842 का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुल एएनएम की संख्या 443, कुल नियोजित सत्रों की संख्या 3032, कुल पर्यवेक्षकों की संख्या 173, कुल चिकित्साधिकारियों की संख्या 86 तथा कुल प्लानिंग यूनिट 23 है। उन्होने इस कार्यक्रम के तहत लगे टीमांे को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, सीएमएस डा0 अमिता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय, डा0 यूबी चैहान, डा0 वाईके राय आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment