आजमगढ़ -- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने बताया कि राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, सदभावना बढ़ाने की भावना को जिला एकीकरण का उद्देश्य है, उसे अमल में लाने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि जिला एकीकरण के उद्देश्य को वास्तविक रूप से लाने के लिए स्कूलों एवं कालेजों में भी बैठक कराया जाय जिससे जिला एकीकरण का उद्देश्य समाज में फैल सके । उन्होने कहा कि जिला एकीकरण समिति के उद्देश्य को जनता के बीच पहुंचाने के लिए हमें जनता के बीच में इस कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, डीआईओएस डा0 विनोद कुमार शर्मा, प्रतिनिधि सांसद लालगंज, हवलदार यादव एडवोकेट सदस्य, प्रभु नारायण प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment