आजमगढ़ 08 जनवरी 2018 -- जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तिओ को राहत पहुंचाने के लिए नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सीआरएफ गाईड लाइन के अनुसार यथोचित कार्यवाही करते हुए अस्थायी आवास, भोजन व कम्बल आदि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करे कि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध रहे एवं निर्बल, निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के अनुसरक्षित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए आवश्यकता के अनुसार उन्हे पर्याप्त खाद्यान्न, वस्त्र व चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की ठन्ड या भुखमरी से या उपचार के अभाव में मृत्यु होने का प्रकरण संज्ञान मंे आता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान की होगी। जनपद में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु ठण्ड या उपचार के अभाव मे होती है तो लेखपाल पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान को दोषी मानते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में ठण्ड/गलन अपन चरम पर है। और जनपद वासियों से अपील किया है कि वे अपने व अपने परिवार के प्रति सावधानी बरते, रात में खेतों मे पानी लगाने न जाय, पूरे शरीर को अच्छी तरह गरम कपड़ों से ढ़क कर रखे, अनावश्यक यात्रा न करें, अगर बहुत ही जरूरी है तो यात्रा में ठीक से गरम कपड़े पहनकर निकलंे। शरीर को हमेशा गरम रखने की कोशिश करें। खुले में न खुद सोये और नही ही किसी को सोने दें। यदि कोई बाहर सोता हुआ मिलता है तो उसे सुनिश्चित स्थान/रैनबसेरा मे पहुंचाये तथा बच्चों को बाहर न निकलने दें।
Blogger Comment
Facebook Comment