आजमगढ़ 08 जनवरी 2018 -- प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में कर एवं करेत्तर तथा राजकीय देयकों की तहसीलवार वसूली माह दिसम्बर 2017 की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कर- राजस्व में भू-राजस्व, स्टाम्प एवं पंजीकरण, राजस्व उत्पाद शुल्क (आबकारी), विक्री, वाणिज्य कर, वाहन कर/माल एवं यात्रीकर, विद्युत कर तथा शुल्क, मनोरंजन कर एवं बाजीकर की बिन्दूवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान राजस्व उत्पाद शुल्क आबकारी की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 105.76, क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 96.61, विक्री, वाणिज्य कर की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 6.31 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 67.40 तथा विद्युत कर तथा शुल्क की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 64.62 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 71.34 है जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने लक्ष्य पूरा न करने पर नारजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदारा को निर्देशित किया कि वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करे नही तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। करेत्तर राजस्व में चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य, वानिकी एवं वन्य जीव, भू-तत्व एवं धातुकर्म, लोक निर्माण विभाग (सड़क-पुल), वरिष्ठ निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान (बाट माप) की समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान वानिकाी एवं वन्य जीव की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 11.93, क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 65.51, लोक निर्माण विभाग की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 18.27 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रातिशत 102.78 तथा नगर विकास विभाग की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 88.01 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रातिशत 91.36 है जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने वसूली लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करना सुनिश्चित करें। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा राजकीय देयों की तहसीलवार वसूली में विद्युत देयों की वसूली, बैंक देयक की वसूली, स्टाम्प देय की वसूली, मोटर देय वसूली, वाणिज्य कर वसूली मदवार समीक्षा किया गया। जिसमें तहसील सदर, सगड़ी, लालगंज, निजामाबाद में भूराजस्व, मोटर देय तथा विद्युत देयकों में खराब वसूली होने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करना सुनिश्चित करें। तथा तहसील मेंहनगर को भू-राजस्व में शुन्य वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजकीय देयों की सभी मदवार ऋणात्मक वसूली में सुधार करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में स्टाफ बैठक के अन्तर्गत उन्होने तहसीलदारो को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमा जोतक चिन्हों की समीक्षा करके उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा निजामाबाद, फूलपुर, मेंहनगर के जिन गांवों का अंश निर्धारण नही हुआ है उसे तत्काल पूरा करना सुनिचित करें। तथा 5 वर्ष से पहले के मुकदमें जो है उसे तत्काल 31 मार्च तक निस्तारित करना सुनिश्चित करें। तथा इसी के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र मे कम्बल बितरण तथा ठण्ड से बचने के लिए अलाव भी जलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, सहित समस्त उप जिलधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment