.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दलित बस्ती में अग्निकांड पीड़ित परिवार को दी मदद

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुचे कई विधायक,दी सहायता 
सगड़ी/आजमगढ़। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर सगड़ी विधायक वंदना सिंह के साथ सोमवार की शाम को बरड़ीहा दलीत बस्ती में पहुंचे। बतादे कि बीते शुकवार की रात को आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई थी। मृतकों के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा मृतक के पुत्र सूरज व तुलसी व उसकी पुत्रवधू माया से उनकी व्यथा सुनी। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में लगभग 2 लाख रुपए व 10 कंबल दिए और पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि बहुजन समाज पार्टी उसके साथ है। वहीं सगड़ी विधायक वंदना सिंह द्वारा भी दी गई आर्थिक मदद व हर समय पीड़ित परिवार को ध्यान देने की के लिए कहा। पीड़ित परिवार के साथ सगड़ी विधायक वंदना सिंह ने हर समय यथा सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली,लालगंज विधायक आजाद अरिमर्दन,विद्या चौधरी,विजय कुमार, कमलाकांत मौर्य,विनोद चौहान,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,रामपाल ठाकुर, युवा बसपा नेता अब्दुल्ला अलाउद्ीन,हीरालाल सहित सगड़ी क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment