.

.

.

.
.

कंधरापुर ; झांसी से मिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र ,पुलिस ने परिजन को सौंपा

आजमगढ़: कंधरापुर थाने के गदनपुर हिच्छनपट्टी गांव निवासी अध्यापक सुरेंद्र यादव का 16 वर्षीय पुत्र सचिन बीत 9 जनवरी को अचानक लापता हो गया था । परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोज बीन किया और कोई सूचना न मिलने पर अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी थी । पुलिस जहाँ उसकी तलाश में सरगर्मी से जुटी थी वही युवक ने 14 जनवरी की रात को अपनी मां को फोन कर बताया वह झांसी स्थित एक होटल में रूका हुआ है। परिजनों द्वारा इस फोन की जानकारी कंधरापुर थाना निरीक्षक सरिता सिंह को दी गयी । उसके बाद पिता सुरेन्द्र यादव झांसी जनपद के लिए रवाना हो गये और वहां पहुंच कर अपने पुत्र से मिले। उनके साथ जनपद पुलिस की टीम में एसआई अभय चन्द्र मय हमराहियों के साथ झांसी पहुंचे और युवक को जनपद में लेकर आये। पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए किशोर को परिजन को सोंप दिया। इस दोरान परिजन अपने पुत्र को देख प्रसन्न हुए। बताया जाता है कि छात्र की खोज के लिए दो टीमे गठित थी। एक टीम मुम्बई रवाना हुई थी जबकि दूसरा टीम जनपद के होटलोंं,ढाबों,रेलवे स्टेशन,रोडवेज सहित अन्य स्थानों पर तलाश कर रही थी। इस सबंध में कंन्धरापुर थाना प्र•ाारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि सूचना पर युवक को झांसी से लाया गया और परिजन को सौंप दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment