आजमगढ़। रानी की सराय क्षेत्र के सिरसाल गांव में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का का उद्घाटन मैच केएल खालिसपुर व बिलरियागंज के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में खालिसपुर ने बिलरियागंज को 38 रन से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली मुंबई सहित विभिन्न राज्यों की 32 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ चकिया हुसैनाबाद गांव के प्रधान राशिद आजमी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच खालिसपुर एंव बिलरियागंज के बीच खेला गया। टास जीतकर खालिसपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 104 रन बनाये। खालिसपुर की तरफ से फुरकान ने सबसे अधिक 30 रनों का स्कोर किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलरियागंज की पूरी टीम 66 रन पर आलआउट हो गई। फुरकान को अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैंन आफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच फरिहा एंव सरायमीर के बीच हुआ। टास जीतकर सरायमीर ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम फरिहा ने 8 ओवर के मैच मात्र 48 रन ही बना सकी। जवाब का पीछा करते हुए सरायमीर ने चार ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता के आयोजक मिर्जा सरफराज ने बातया कि प्रतियोगिता में दिल्ली, कोलकता, मुंबई, गाजीपुर, पानीपत, मऊ, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ सहित सहित कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोंगिता में प्रथम दो स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार स्वरूप बाइक व 25 हजार रूपये नगद दिया जायेगा। इसके अलावा मैन आफ द सीरीज 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार रखा गया है। हर मैच में मैन आफ द मैच दिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment