.

.

.

.
.

अपूर्ण शौचालयों की धनराशि में भ्रष्टाचार पर डीएम सख्त,एफआईआर के निर्देश

आजमगढ़ 20 जनवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि 19 दिसम्बर 2017 को तहसील फूलपुर में आयोजित समाधान दिवस में  दिए गये निर्देशानुसार डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्रामों में व्यक्तिगत शौचालय की जांच आख्या के क्रम में अनिर्मित/अपूर्ण पाये गये शौचालयों को पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बन्धित सचिव/ग्राम प्रधानों को एक सप्ताह का अवसर दिया गया था।
जिलाधिकारी ने बताया है कि 15 जनवरी 2018 को एमआईएस के अनुसार विकास खण्ड पवई के ग्राम पंचायत उफरी में 271 कंे सापेक्ष 131, सरैयाखुर्द में 166 के सापेक्ष 27, बहाउद्दीपुर-1 में 218 के सापेक्ष 47, सहराजा में 35 के सापेक्ष शून्य तथा विकास खण्ड फूलपुर में के ग्राम डारीडीह में 180 के सापेक्ष 36, खरसहन खुर्द में 150 के सापेक्ष 24, ईशापुर मंे 279 के सापेक्ष 200, नूरपुर में 202 के सापेक्ष 181, मुहचुरा मंे 150 के सापेक्ष 36 व बरईपुर में 135 के सापेक्ष 109 शौचालयों का जीओटैग अपलोड किए गये है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि उपरोक्त अपूर्ण शौचालयों के लिए उपरोक्त ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा अपने कर्तव्यों  का पालन नही किया गया है। उन्होने डीपीआरओ व सीडीओ की संस्तुति के आधार पर अपूर्ण शौचालयों की धनराशि के दुरूपयोग एवं कारित भ्रष्टाचार तथा अपने दायित्वों के समूचित निर्वहन न करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को दिया गया है तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि भविष्य में प्रत्येक विकास खण्डों में  लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तिगत शौचालयों  की जांच कराये जाने पर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करायी जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment