.

.

.

.
.

मकर संक्रन्ति की तैयारी में जुटे लोग,लाई चूड़ा व गट्टे की सजी दुकानें

आजमगढ़: भारत देश के प्रमुख त्यौहार मकर संक्रन्ति की तैयारियों में लोग जुट गये है। नगर के बाजार में भी लाई, चूड़ा व गट्टे की दुकाने सज गयी हैं और लोग जमकर खरीददारी करने लगे हैं। खिचड़ी पर्व पर लाई, गट्टा , चूड़ा व चावल, उडछ की दाल सहित अन्य सामग्रियाँ लोग खरीदते देखे जा रहे हैं। भारत के अलग अलग क्षेत्रों में मकर संक्रन्ति का यह पर्व अलग अलग नामों से मनाया जाता है। कहीं पोंगल, कहीं खिचड़ी तो कहीं लोहड़ी को पर्व के रूप में लोग उत्साह पूर्वक मनाते है। इस दिन लोग भारी संख्या में तीर्थ स्थलों का रूख करते हुए प्रात: स्नान ध्यान कर उड़द का स्पर्श कर उसका दान करते हैं तथा पतंगबाज़ी समेत अन्य खेलों का आनन्द उठाते है , साथ ही खिचड़ी के पकवान का सेवन करते हैं। शहरी क्षेत्रों में जमकर पतंगबाजी होती हैं, आकर्षक रंग बिरंगे चित्र विचित्र पतंग उड़ाये जाते हैं। कहीं-कहीं बुलबुल व मुर्गे की लड़ाई भी कराई जाती है और विजेताओं को ईनाम दिया जाता है। नदियों के पवित्र जल में स्नान कर लोग स्वस्थ, सुन्दर काया की मंगल कामना करते हैं। यह पर्व नये सम्वत के आगमन का भी संकेत करता है साथ ही लोग नये अन्न के आगमन की खुशियाँ मनाते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment