.

.

.

.
.

लाखों के गबन में डाक विभाग लिपिक पर मुकदमा दर्ज,मामला साइबर सेल में

आजमगढ़ : महराजगंज उपडाक घर में दो साल पूर्व हुए लगभग 51.50 लाख गबन के मामले में डाक विभाग के आरोपी लिपिक के खिलाफ महराजगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गबन का मुकदमा दर्ज किया। यह मुकदमा आजमगढ़ डाक घर पश्चिमी उप मंडल के डाक निरीक्षक एचएनएम त्रिपाठी ने दर्ज कराया है। जिला मुख्यालय स्थित डाकघर में वर्ष 2015 में लिपिक पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को कम्प्यूटर का जानकार होने पर सिस्टम मैनेजर के रूप में महराजगंज उप डाकघर में कम्प्यूटर की सेटिंग करने के लिए भेजा गया था। इस दौरान साफ्टवेयर में गड़बड़ी कर उपडाकघर के खाते से लगभग 51.50 लाख रुपये निकल गए थे। उस समय विभागीय जांच में लिपिक को दोषी पाया गया था। उसने डाकघर के खाते से 51 लाख 50 हजार रुपये निकालने के बाद 50 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया था। इस पर विभाग ने उसके खाते को सीज कर दिया गया। गबन के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर लिपिक सूर्यनरायन देव को निलंबित कर दिया गया था। बाद में बहाल होने पर उसे मऊ जिले में तैनात कर दिया गया । वर्तमान में आरोपी सूर्यनरायन देव मऊ जिले में तैनात है। डाकघर पश्चिमी उपमंडल के डाक निरीक्षक एचएनएम त्रिपाठी की तहरीर पर शुक्रवार को महराजगंज थाने की पुलिस ने आरोपी लिपिक सूर्यनरायन देव के खिलाफ फर्जी तरीके से डाकघर के खाते से पैसा निकाले जाने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। महराजगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी लिपिक पर गबन का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना साइबर सेल को सौंप दिया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment