.

.

.

.
.

सिधारी थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी की मौत,दी गयी अंतिम सलामी

आजमगढ़। कड़ाके की सर्दी के मौसम में शनिवार की सुबह सिधारी थाने पर तैनात 55 वर्षीय मुख्य आरक्षी जो की पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे उनकी मौत हो गयी । मौत की खबर के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन परिसर में दिवंगत आरक्षी को आला अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों डरा अंतिम सलामी दी गई। बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना अंतर्गत वासुदेवा ग्राम निवासी श्रीकांत राम (55) पुत्र स्व. चंद्रदेव राम गत वर्ष सितंबर माह में सिधारी थाने पर एचसीपी पद पर कार्यरत हुए। सहकर्मियों के अनुसार दिवंगत श्रीकांत राम लीवर और गुर्दे जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इधर सर्दी के मौसम में कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। शनिवार की सुबह अचानक उनकी हालत गंभीर हो गई। साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में शव को पुलिस लाइन परिसर लाया गया, जहां पुलिस के अधिकारियों व सहकर्मियों द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई। मौत की सूचना पाकर मृत एचसीपी के परिजन भी पुलिस लाइन परिसर पहुंच गए थे। अंतिम सलामी के बाद पुलिस अधिकारियों ने दिवंगत एचसीपी की अर्थी को कंधा दिया और शव को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया। मृत सिपाही के तीन पुत्र व तीन पुत्री बताए गए हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment