लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चकबंधवा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने राजेन्द्र तथा फौजदार चौहान पुत्र गण स्व. शिवसागर के मकान में घुसकर नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये। घटना की सूचना पीड़ित को दूसरे दिन शनिवार को सुबह हुई तो देवगांव कोतवाली में तहरीर दी गयी । मिली जानकारी के अनुसार चकबंधवा गांव निवासी स्व. शिवसागर चौहान के दो पुत्र राजेन्द्र व फौजदार अलग होकर अपना मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। राजेन्द्र घर पर रहकर खेती बारी करता है जबकि फौजदार होमगार्ड का जवान है। रात में नित्य की भांति दोनों भाईयों का परिवार खाना खाकर सो गया इसी बीच अज्ञात चोर रात किसी समय छत के सहारे मकान मे घुस गये और अटैची को तोड़कर राजेन्द्र के घर में रखा 50 हजार रुपये नकदी साहित सोने की एक अंगूठी, दो जोड़ी पायल व एक करघनी तथा फौजदार के घर से 20 हजार नकदी सहित चार जोड़ी पायल और सोने का झुमका, मंगलसूत्र , कपड़े आदि पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये। सुबह ग्रामीणों को तीन बक्से घर से कुछ दूर दक्षिणी ओर नदी के किनारे पड़े मिले । घटना की जानकारी पर राजेन्द्र के पुत्र अर्जुन चौहान ने देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment