पूर्ण स्वतंत्रता का जश्न भव्य तरीके से मनाएंगे -ठाकुर मनोज सिंह ,ब्लॉक प्रमुख मार्टिनगंज /आजमगढ़: मार्टिनगंज विकास खंड कार्यालय परिसर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंग बिरंगी विद्युत झालरों और फूलों से सजाया गया है। दुल्हन तरह सजाया जा रहा ब्लॉक परिसर देख क्षेत्र के लोग ब्लाक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी की प्रशंसा कर रहे हैं। विकास खंड कार्यालय में एवं परिसर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूरी तरह पेड़ों एवं बिल्डिंगों को एवं कमरों को एवं तहसील कार्यालय को भी रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं की यह पहली बार हो रहा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऐसा कर गणतंत्र दिवस आयोजित कार्यक्रमों में चार चांद लगाने की चेष्टा की गई है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह ने कहा की शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की याद में और उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद रखते हुए आज हम पूर्ण स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं, आज के दिन हमारा देश पूर्ण रुप से स्वतंत्र घोषित हुआ था। अतः गणतंत्र दिवस के आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास उन शहीदों की याद में किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपील की है कि गणतंत्र दिवस को खुशी एवं स्वाभिमान के साथ मनाएं। खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम ने कहा कि हम गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment