आजमगढ़ : वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडेरेशन व दिल्ली किकबॉक्सिंग संघ के द्वारा 16 से 20 जनवरी को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप फेडेरेशन कप 2018 में उत्तर प्रदेश से 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें आज़मगढ़ के 7 खिलाड़ी भी विभिन्न भार वर्गो में टीम में शामिल थे। उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव व आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की अनुराग कुमार ने किलो भार वर्ग में तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित 7 प्रदेशों के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता। अर्चिशा त्रिपाठी ने फाइनल में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता, आलोक कुमार यादव ने जम्मू कश्मीर व बंगाल के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल, सूरज यादव ने राजस्थान,महाराष्ट्र व पंजाब के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता, तथा निष्ठा सिंह ने तेलंगाना की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहाँ उन्हें राजस्थान की खिलाडी से शिकस्त मिली और सिल्वर मेडल जीता व अमृत राज यादव ने तेलंगाना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उन्हें पंजाब से हार का सामना करना पड़ा तथा सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का व जनपद का मान बढ़ाया है। टीम में आज़मगढ़ के अभिषेक यादव भी शामिल थे जो क्वार्टर फाइनल तक ही खेल सकें। टीम कोच के रूप में आज़मगढ़ के ज्ञानेंद्र चौहान टीम में शामिल थें। मसोमवार को टीम के आज़मगढ़ आगमन पर आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष परितोष राय के नेतृत्व में जनपदवसियों ने आज़मगढ़ के सिविल लाइन पर खिलाड़ियों का ढोल - बाजे के साथ माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ऋषिकांत राय पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, मनीष सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, बृजेश राय,रजनीश श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज सिंह कौशिक, अजय यादव जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच,प्रवीण शुक्ला जिला महामंत्री हिन्दू जागरण मंच, अखिलेश सिंह,अवनीश राय,राजेंद्र सोनकर,रुद्र प्रताप राय, राहुल श्रीवास्तव,सर्वेश राय,अजय राय, मनीष उपाध्याय , शिवेंद्र राय, दिनेश चौहान, शुभम तिवारी, शिवम तिवारी,विकास सिंह,विनय प्रजापति,शुभम पांडेय,सुनील चौहान सहित दर्जनों खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment