आजमगढ़। भारत रक्षा दल की एक बैठक संगठन के कुन्दीगढ़ कटरा स्थित कार्यालय पर रविवार को देर सायंकाल हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह‘गुड्डू’ व संचालन निशीथ रंजन तिवारी ने किया। इस बैठक में 23 जनवरी को आदर्ष महापुरुष महान क्रान्तिकारी नेताजी सुबाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस समारोह पूर्वक स्थानीय नेहरू हाल में 11 बजे से मनाये जाने के लिए तैयारी के सिलसिले हुई। इस बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर जनपद के उन महान विभूतियों को आजमगढ़ गौरव सम्मान ने सम्मानित किया जायेगा जिनके व्यक्तित्व से समाज को प्रेरणा मिलती हो। जिलाध्यक्ष उमेष सिंह ‘गुड्डू’ ने बताया कि पिछले 20 वर्षो से भारत रक्षा दल अपने आदर्ष महापुरूष नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की जयन्ती 23 जनवरी का भव्य तरीके से मनाता आ रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन जिला पंचायत स्थित नेहरू हाल के सभागार में 23 जनवरी, मंगलवार को 11 बजे से आयोजित है। इस अवसर पर नेताजी की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है। हम आप सभी जनपदवासियों से अनुरोध करते है कि इस महामानव के जन्मदिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में नेहरू हाल पहुंचे। इस बैठक में प्रमुख रूप से दुर्गेष श्रीवास्तव, मनीष कृष्ण साहिल, अमित गुप्ता, विपिन गुप्ता, सुनील वर्मा, निषीथ रंजन तिवारी, विनय अग्रवाल, मोहम्मद अफजल, दिनंेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment