आजमगढ़ : बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर जनपद के कलाकारों के लिये एक नई सौगात के रूप में डिजिटल ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो "सुर साम्राज्य" का उद्धघाटन पूर्व पालिकाध्यक्ष इन्दिरा देवी व सुर संग्राम के विजेता वीरेंद्र भारती ने फीता काटकर किया। शहर के एलवल मुहल्ले स्थित इस स्टूडियो के खुल जाने से जनपद के कलाकारों को अब भटकना नही पड़ेगा । उच्चस्तरीय सुविधाओ से पूर्ण यह जनपद का पहला डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो है। स्टूडियो का उद्घाटन विधि विधान से पूजा अर्चन से हुआ, फिर आये हुए सभी अथितियों का स्वागत अमरजीत विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र भारती ने कहा कि यह एक अच्छा अवसर मिला है हम कलाकारों को की अब अपने गाने की रिकॉर्डिंग के लिए बाहर कही जाना नही पड़ेगा। जिले में डिजिटल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहली बार मिल रही है। इससे नए कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनको आर्थिक शोषण से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर सुनील दत्त विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, अमित ओझा,हेमंत श्रीवास्तव, रवि चौरसिया, मनीष चौधरी, विनय श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, सतीश, राज आजमी, अमरजीत यादव, चंदा भारती, गंगा गुंजन सहित जिले के सभी कलाकार उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment