.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त के निर्देश पर ईओ ने किया अलाव और रैन बसेरे का निरीक्षण



कड़ाके की ठण्ड में अलाव और रैनबसेरा बहुत बड़ा सहारा: मण्डलायुक्त
आज़मगढ़ 12 जनवरी -- मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने कहा है कि वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड राहगीरों, मुसाफिरों, वादकारियों, रिक्शा चालकों आदि के लिए बहुत बड़ा सहारा है, इसलिए सभी ईओ अपने अपने नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चिन्हित स्थानों पर जल रहे अलावों का निरन्तर निरीक्षण करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कहीं से भी अलाव बुझने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी चिन्हित स्थान पर अलाव नहीं जल रहा है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया नगरीय निकायों में बने रैन बसेरों की वास्तविक उपयोगिता होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि कड़ाके की इस ठण्ड में खुले में सोने का मजबूर, निरीह, असहाय, बेसहारा लोगों के प्रति शासकीय जिम्मेदारियों के साथ ही मानवीय संवेदना दिखाते हुए ऐसे लोगों को रैनबसेरे तक ले जायें तथा उनके सोने और भोजन की व्यस्था करेें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ईओ स्वयं अपने क्षेत्र में रिक्शा स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, रेेलवे स्टेशन, बस स्टेश आदि स्थलों का रात्रि में भ्रमण करें तथा अपने निकाय के अन्य कर्मचारियों की भी इस कार्य में ड्यूटी लगायें।
मण्डलायुक्त श्री नायक के निर्देश पर नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों सेन्ट्रल बार एसोसियेशन प्रांगण, मण्डलायुक्त कार्यालय प्रांगण, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, महिला चिकित्सालय, रिक्शा स्टैण्ड, कलेक्ट्रेट परिसर, जिला चिकित्सालय आदि स्थलों पर अलाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें मण्डलीय विकास भवन परिसर में अलाव व्यवस्था न पाये जाने पर एसआई को तत्काल वहाॅं पर अलाव व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी श्रीमती सिंह ने इस दौरान कलेक्ट्रेट के निकट रिक्शा के ऊपर बने रैन बसेरा को भी देखा जहाॅं एक साथ कई लोगांे के सोने हेतु चैकी, रज़ाई, गद्दा और दरी आदि पर्याप्त संख्या में उलब्ध पाई गयी। निरीक्षण के दौरान सेन्ट्रल बार भवन के मेन गेट पर नवनिर्मित खुली नाली, टूटी सड़क तथा उखडे़ खड़न्जे के कारण अधिवक्ताओं और वादकारियों को हो रही दिक्कतों के सम्बन्ध में सेन्ट्रल बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों अवगत कराया गया, जिस पर अधिशासी अधिकारी ने यथाशीघ्र ठीक कराने का भरोसा दिलाया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment