.

जिला चिकित्सालय: उपचार के दौरान वृद्ध की मौत,लापरवाही का आरोप लगा हुआ हंगामा

एसआईसी ने किया लापरवाही से इंकार,बोले उपचार के दौरान हुई है मौत
आजमगढ़। जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। परिजनों ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 जी एल केशरवानी से इस मामले की शिकायत की। लेकिन चिकित्साधीक्षक ने लापरवाही की बात को इनकार कर दिया। वैसे जिला चिकित्सालय में विवादों से पुराना नाता है आये दिन मरीजों और उनके तीमादारों से डाक्टरों और अस्पताल कर्मियों में झड़प होती रहती है। लेकिन अस्पताल की व्यवस्था सुधरने के बजाय और दिनों दिन बिगड़ती जा रही है । ताज़ा मामले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जगमलपुर गांव निवासी पतिराज 60 पुत्र स्व. पलट को बुधवार को परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने के बाद डाक्टर उनके मरीज का सही तरीके से इलाज नहीं कर रहे थे। जिसके कारण इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू किया तो मौके पर मुख्य चिकित्साधीक्षक भी पहुंचे। जहां परिजन ने चीख-चीख कर डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डाक्टर अपने चैम्बर मे ही रह रहे है सात बजे के इंजेक्शन 10 बजे दिया जा रहा है। कोई डाक्टर भर्ती मरिजों को चेक करने के लिए नही आ रहे है। मृत का पुत्र संजय ने आरोप लगाया कि यहां पर कई ऐसे मरीज भर्ती है जिन्हे डाक्टर चार पाचं दिनों से देखने भी नही आये। वही इस मामले में चिकित्साधीक्षक डा.जीएल केशरवानी ने कहा कि डाक्टरों ने किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही बरती है। मरीज का पहले से विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा था। एक दिन पूर्व रात में उसे जिला चिकित्सलय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment