.

अतरौलिया शोक सभा: दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी स्व. राज बहादुर के परिवार के साथ- बलराम यादव

अतरौलिया: आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेता तथा सेक्टर प्रभारी रहे स्वर्गीय राज बहादुर यादव की मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि यह क्रूरतम हत्या है और इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दूरभाष के जरिए परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है तथा इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा होने की बात कही है तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आज राजबहादुर यादव का शरीर भले ही हमारे बीच में नहीं है लेकिन वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहा कि राजबहादुर यादव एक निर्भीक व्यक्ति थे लेकिन वह हमेशा विवादों से कोसों दूर रहते थे इसके बावजूद भी उनकी इस तरह से निर्ममता से हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि आज मैं जिलाधिकारी तथा एसपी से सपा नेताओं के साथ मिला और जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा तथा कहा कि अगर आप कहीं से अक्षम साबित होंगे तो जो जन आक्रोश है आप उसे रोक नहीं पाएंगे और हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जिस तरह से आज समूचे प्रदेश में अराजकता भय लूटपाट तथा आम आदमी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है आजाद भारत में ऐसा पहली बार अघोषित इमरजेंसी लागू है जिसका उदाहरण राजबहादुर यादव की हत्या है उनकी हत्या इतनी निर्ममता से हुई है कि ऐसा तो पशु पक्षियों के साथ भी नहीं होता। शोक सभा की अध्यक्षता दामोदर प्रजापति तथा संचालन जय प्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य रुप से बृजलाल सोनकर, नरेंद्रनाथ यादव, महेंद्र यादव, सुभाष चंद्र जायसवाल, संजय मिश्र,डॉ राजाराम सिंह शीतला निषाद राजीव रंजन पांडे राधेश्याम लीडर वर्मन यादव कमला यादव ओंकार यादव रामपलट गुप्ता हरकेश यादव गब्बर यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment