.

.

.

.
.

धन्य हो सीसी टीवी! परिचित ने उड़ा दिए थे 2.9 लाख रुपये,पोल खुलने पर कहा मजाक था

आजमगढ़ : जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आए ग्राम प्रधान की डिग्गी से गुरुवार की दोपहर अचानक 2.90 लाख रुपये गायब हो गया, पता लगने पर पीड़ित प्रधान के होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना कार्यालय में दी । इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह के सीसी टीवी कैमरे की फुटेज में पता चला कि प्रधान के साथ आया व्यक्ति ही 2.90 लाख रुपये लेकर चला गया है। उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो पहले तो वह इंकार किया लेकिन सीसी टीवी फुटेज की बात कहने पर उसने मजाक में रुपये निकालने की बात की। फिर जाकर मामला ठंडा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर कुटी गांव के प्रधान हैं और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक विद्यालय में अध्यापक  गोरख पांडेय अपने गांव के किसी परिचित के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर आए थे। वह अपने डिग्गी में 2.90 लाख रुपये भी रखे थे। यह साथ में आए परिचित को पता था। गोरख पांडेय समाज कल्याण कार्यालय में कुछ कार्य से अंदर चले गए। इस बीच मौका पाकर उनके साथ का ही परिचित डिग्गी तोड़कर 2.90 हजार रुपये लेकर लापता हो गया। थोड़ी देर बाद गोरख जब बाहर निकले तो डिग्गी से पैसा गायब देख आवाक रह गए। उन्होंने तुरंत परिचित की मोबाइल पर फोन मिलाया तो उसने कहा कि वह कहीं और है उसने पैसा नहीं लिया है। इस पर गोरख पांडेय की पैरों तले जमीन खिसक गई। वह चिल्लाने लगे। इस पर आस-पास के लोग जुट गए। खुद समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह भी अपने चेंबर से बाहर निकलकर वास्तविकता की जांच पड़ताल करने लगे। इस बीच उन्होंने सीसी टीवी फुटेज मैकेनिक को बुलाया और कैमरे की रिकॉर्डिंग को पीछे करके देखा गया तो प्रधान के साथ का परिचित व्यक्ति ही डिग्गी से धन निकालते दिखाई दिया। इस पर उसे फिर फोन किया गया और बताया कि उसी का फुटेज सीसी टीवी कैमरे में तस्वीर कैद हुई। इस पर उसके होश उड़ गए और कहा कि वह मजाक कर रहा था। गोरख ने उन्हें तुरंत मौके पर बुलाया। परिचित ने वापस पंहुच उनका पैसा वापस कर दिया। इस पर दोनों की सहमति पर पुलिस तक कोई मामला नहीं गया और हाईप्रोफाइल मामले का पटाक्षेप हो गया।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment