आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को विकास भवन पर धरना-प्रदर्शन किया। सफाई-कर्मचारियों ने मांग पूरा न होने पर अपना सिर मुंडन करवाकर विरोध जताया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगें सरकार पूरा नहीं करती है तो एक फरवरी 2018 को कर्मचारी लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध ने कहा कि हमारी 11 सूत्रीय मांग बहुत दिनों से लंबित पड़ी है सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग के सफाई कर्मियों का नाम पंचायत सेवक किया जाए और उनका बकाया चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बजट समस्त जनपदों में भेजा जाए। श्री बौद्ध ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों के पदोन्नति का अवसर दिया जाए। जिलामंत्री ओंकार नाथ ने कहा कि सरकार नए प्रावधानों के अनुसार पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया है। इससे कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। धरने की अध्यक्षता बसंत कुमार व संचालन रामप्यारे ने किया। इस अवसर पर कृष्णानन्द राय, समरजीत, जय विजय गौतम, अशोक, अवधेश प्रसाद, जिलाजीत राय, लालकेश, बाबू लाल, श्याम देव, टीपू गौड़, रूबी सिंह , मीना गुप्ता व शशिकला आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment