.

सठियांव : कैंप लगा 02 लाख से ज्यादा की विद्युत् बकाया की हुई वसूली

आजमगढ़ : सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत शाहगढ़ स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगा कर बिजली बिल बकाया की वसूली की गई। इस दौरान बकाएदारों से दो लाख राजस्व वसूली की गई। साथ ही ग्राम पंचायत जमुड़ी व शाहगढ़ में विद्युत चेकिंग के दौरान पाया गया कि एक ही उपभोक्ता दो-दो विद्युत पोल से कनेक्शन लेकर एक ही मीटर से बिजली का इस्तेमाल कर रहा है। उन्हें सख्त हिदायत देकर अतिरिक्त कनेक्शन काट दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों को दस नए कनेक्शन जारी किए गए। सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत शाहगढ़ में रामजानकी मंदिर विद्युत विभाग के एसडीओ विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर विजय कुमार, जेई यदुवेश राय, एसएसओ रामउजागिर पाल, वकील अहमद, सुनील, परवेज अहमद, ताजुद्दीन आदि ने विभाग की तरफ से एक कैंप लगा कर विद्युत बकाया वसूली किया। इसमें दो लाख राजस्व वसूली के साथ-साथ दस नए कनेक्शन भी जारी किए गए। एक ही उपभोक्ता द्वारा दो अलग-अलग विद्युत पोल से बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए उनके अवैध कनेक्शन काट दिए गए। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment