आजमगढ़ : अतरौलिया व मुबारकपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर हुए दो सड़क हादसों में तीन युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फत्तेपुर गांव निवासी प्रवीण (17) व विश्वनाथ (16) किसी कार्यवश बाइक द्वारा सोमवार की शाम अतरौलिया बाजार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह क्षेत्र के मदियापार के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी क्रम में सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी संदीप (30) सोमवार की शाम मुबारकपुर थाना क्षेत्र में किसी के जन्मदिन पर पार्टी में शामिल होने गया था। वहां से लौटते समय जैसे ही वह क्षेत्र के गुलउर गांव के पास पहुंचा कि अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment