.

हिन्दू वाहिनी ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

आजमगढ़ : मंगलवार को हिन्दू  युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला बागेश्वर नगर चौराहे पर फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन  करने वालों ने  भारत सरकार से मांग किया कि पाकिस्तान समर्थित आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। महामंत्री अखिलेश यादव, पूर्व नगर संयोजक मिथिलेश चौरसिया ने पुतला दहन के दौरान मोदी सरकार से मांग किया कि फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यक्ता है, जिससे पाक समर्थित आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इस अवसर पर रमेश गुप्ता, अवधेश यादव, सूरज सोनकर, अरूण विश्वकर्मा, शिवचरन यादव, मोनू विश्वकर्मा, मिथुन उपाध्याय व अमन पांडेय सहित आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment