आजमगढ़ 02 जनवरी 2018 -- सहायक निदेशक (सेवा0) क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वीके सिंह ने बताया कि ग्लोबाइजेशन एवं उदारीकरण के वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र में सवेतन रोजगार के घटते अवसरों को दृष्टिगत रखते हुए बेरोजगार छात्र/छात्राओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों की श्रृंखला चलायी जा रही है। दिनांक 9 जनवरी 2018 को एक मण्डल स्तरीय आन-लाॅइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मण्डल के तीनों जिलों आजमगढ़, मऊ तथा बलिया के बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेगें। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, मऊ तथा बलिया में पंजीकृत जाॅब सीकर सेवायोजना पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in होम पेज पर पापप (रोजगार मेलों में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करें) पर क्लिक कर कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आईडी का प्रयोग कर आन-लाॅइन रोजगार मेलों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य अभ्यर्थी को मेले में भाग लेने की अनुमति नही दी जा सकती है। बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/लिखित परीक्षा की सूचना मैसेज/ई-मेल द्वारा दी जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment