.

फ़र्ज़ी कार्यकर्ताओं ने दिया है इस्तीफा,होगी कानूनी कार्यवाही -वीरेंद्र सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी

आजमगढ़ : खुद को हिन्दु युवा वाहिनी का कार्यकर्ता बता कर सामूहिक इस्तीफा देने के कुछ युवाओं की कारस्तानी पर अब संगठन भी उग्र हो गया है। बुधवार को सिधारी के एक होटल में संगठन की जिला इकाई ने बैठक कर फर्जी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की रणनीति बनाई है। जिसमें ऐसे युवाओं पर संगठन जल्द ही विधिवत कानूनी कार्रवाई करने पर सहमति बनी है।
बैठक में संगठन के जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा  कि हिन्दु युवा वाहिनी की जिला इकाई के किसी सदस्य या पदाधिकारी ने इस्तीफा नहीं दिया है। खबरों के मुताबिक जिन युवाओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है उनमें से कोई भी व्यक्ति संगठन का सदस्य ही नहीं है। उनका कहना है कि जब से संगठन के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभाली है तब से ही संगठन को बदनाम करने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। कुछ युवक जो संगठन में नहीं है वो लगातार खुद को संगठन का सदस्य बता रहे हैं। सरकार बनने के बाद से ही हिन्दु युवा वाहिनी के किसी नए सदस्य बनाए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगी है। लेकिन कुछ लोग इसका सदस्य बताकर गलत काम में लिप्त हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई संगठन करेगा। इस बैठक में संगठनके समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जगदंबा बाबा, जिला अध्यक्ष डा सदानंद सिंह, नगर प्रभारी व महामंत्री मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद सोनकर, अजय श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, चक्रमेण त्रिपाठी, सतीश यादव, संगठन मंत्री प्रमोद सिंह, मंत्री आशुतोष सिंह, अजय जयसवाल, बालकृष्ण तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष सुधाशंकर राय, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह चौहान, बजरंग सिंह, उपेंद्र मिश्र, परीक्षित सिंह , लोजारी चौहान, विनोद मौर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। जब से हमारे संगठन के संरक्षक महराज योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के मुख्यमंत्री हुए हैं तब से ही लगातार संगठन को बदनाम करने की तरह तरह की साजिश में कुछ लोग लिप्त हैं। इसे बर्दाश्त नहीं कियास जाएगा। हम ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment