आजमगढ़: रौनापार थाने के दाम महुला गांव के पास मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे घने कोहरे में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 11 वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। सड़क किनारे पड़े शव को परिजन घर ले कर चले गए थे। परिजनों की सूचना पर बुधवार को सुबह पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रौनापार थाने के सहनूपुर गांव निवासी 17 वर्षीय मनोज पटेल पुत्र नारद पटेल जोकहरा गांव स्थित इंटर कालेज में 11 वीं कक्षा में पढ़ता था। उसके बड़े भाई श्रीकांत पटेल ने आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग पर दाम महुला बाजार में मेडिकल हाल खोल रखा है। मंगलवार की रात में लगभग साढ़े आठ बजे मनोज पटेल साइकिल से अपने भाई को मेडिकल हाल पर टिफिन में भोजन देने गया था। वापस आते समय मेडिकल हाल से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर कोहरे में अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। रोड किनारे पड़े शव को देख ग्रामीणों ने मेडिकल हाल संचालक भाई को सूचना दी। मौके पर रोते-विलखते परिजन शव लेकर घर चले गए। बुधवार को सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत छात्र छह भाइयों में सबसे छोटा था। मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
Blogger Comment
Facebook Comment