आजमगढ़ : पहाड़ों पर हुयी बर्फबारी का असर जनपद में अब दिखने लगा है पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड व कोहरे से आम जनमानस पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कोहरे व ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं वैसे तो नगर पालिका की तरफ से आनन फानन में अलाव की व्यवस्था शहर में शुरू करा दी गयी है किन्तु अभी भी कई सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है। मौसम में बदलाव के साथ शाम होते ही लोग घरों में कैद जहां हो जा रहे हैं वहीं वाहनों से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। वाहन कोहरे की वजह से रेंगते हुए चल रहे हैं। ठंड बढ़ने से बाजारों में ऊनी कपड़ों की दुकानों पर लोगों का रेला लग गया है। पिछले एक माह से ऊनी कपड़े रखकर इंतजार कर रहे दुकानदारों के चेहरे पर रौनक आ गई है। दूसरी तरफ किसान भी ठंड न पड़ने से परेशान था क्योंकि उसकी गेहूं की फसल बर्बाद हो जाती। अब सर्द हवाएं भी चलने लगी है जिनकी वजह से गलन व ठंड बढ़ गई है। लोग सुबह नौ बजे के बाद ही घरों से लोग बाहर निकल रहे हैं लेकिन परेशानी में वह हैं जिन्हे सुबह स्कूल जाना पद रहा है। अभिभावकों को इंतजार है की कब प्रशासन स्कूल खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन की घोषणा करे जिससे बच्चों को राहत मिल सके।
Blogger Comment
Facebook Comment