फूलपुर: आजमगढ़: उमापति माडर्न वेलफेयर सोसायटी फूलपुर के तत्वाधान में जरूरतमन्दों, विकलांग, वृद्व लोगों को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फूलपुर नगर, फूलपुर देहात, कनेरी, जगदीशपुर, डारीडीह, मेजवां बक्शपुर, टेऊंगा , जमालपुर, मद्वूपुर, कौड़िया, मुड़ियार, चितरावल, अहिरीपुर, बरौली, खुरासों, मानपुर आदि गांवों के जरूरतमन्दों को कम्बल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों के लिये चाय की व्यवस्था भी की गयी थी। कार्यक्रम में संस्था के प्रबन्धक गोविन्द यादव ने कहा कि हम सभी लोगों का यह दायित्व होता है कि समाज के विकलांग, गरीब और निर्बल वर्ग के लोगों की मदद हेतु आगे आयें और जरूरतमन्दों की मदद करें तथा यह सामाजिक कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से0नि0 ग्राम विकास अधिकारी नन्दलाल प्रजापति ने कहा कि इस ठण्ड के मौसम में जरूरतमन्दों की सहायता काफी बढ़-चढ़ कर करनी चाहिए। संस्था के सलाहकार डा0 राजेन्द्र प्रसाद आर्य ने कहा कि कम्बल वितरण एक बहुत ही पुनीत कार्य है, इसमें सभी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। संस्था के मीडिया प्रभारी विष्णु मोदनवाल ने कहा कि आज के समय में इस प्रकार के आयोजन का विशेष महत्व है, सभी लोगों को ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सदैव करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सग्गू प्रसाद सोनकर, गोविन्द कुमार यादव, गौतम यादव, विष्णु मोदनवाल, बृजेश त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, शैलेस यादव, लवकुश, सेराज अहमद, अमरजीत, पन्नालाल, अमन चैहान, शेषनाथ बिन्द, क्रान्ति पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment