आजमगढ़ : एसपी अजय कुमार साहनी के निर्देश पर विभिन्न मामलों में वांछित दो अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई। इसे लेकर दोनों गांवों में अफरा-तफरी की स्थिति रही। हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर किस्म का अपराधी हरिवंश यादव उर्फ हंसा यादव पुत्र स्व. तपसी यादव बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव का रहने वाला है। इसने सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से अवैध शराब का निर्माण व अधिक लाभ करने के उद्देश्य से अपमिश्रित शराब का निर्माण करता है। आयात, निर्यात परिवहन व विक्रय कर अपने तथा अपने परिजनों के नाम से अनुचित दुनियाबी, आर्थिक भौतिक एवं अन्य लाभ अर्जित करने के लिए काफी वर्षों से सक्रिय है। टीम ने इसकी कुर्की की कार्रवाई की। इसी प्रकार हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर किस्म का अपराधी प्रदीप यादव पुत्र स्व. रामबदन यादव बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव का निवासी है। वह भी सामुहिक एवं व्यक्तिगत रूप से अवैध शराब का निर्माण व अधिक लाभ करने के उद्देश्य से अपमिश्रित जहरीली शराब का निर्माण करता है। आयात, निर्यात परिवहन व विक्रय कर अपने तथा अपने परिजनों के नाम से अनुचित दुनियाबी, आर्थिक भौतिक एवं अन्य लाभ अर्जित करने के लिए काफी वर्षो से सक्रिय है। कुर्की दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र कुमार सिंह , सीओ सगड़ी व एसओ महराजगंज व बिलरियागंज उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment