.

मुहम्मदपुर : नहर हुई ओवरफ्लो,फसल जलमग्न, सफाई में लापरवाही का आरोप

नंदाव/आजमगढ। विकास खंड मुहम्मदपुर के नंदाव गांव मे नहरो की सफाई आधी-अधूरी होने के चलते बुधवार को नहर में आयी बाढ़ ने कई किसानो की गेंहू, मटर व सरसो की फसल खतरे में डाल दी । किसानो ने आरोप लगाया की कही पूरा-पूरा काम सफाई का हुआ वही कई जगहो पर नहर की सफाई नही हुई। जिसके चलते बालू मिट्टी, कूड़ा करकट, घास व जंगली पौधो से पटी नहर पानी आने से ओवरफ्लो हुई। जिसके कारण पानी जरूरत से ज्यादा किसानो खेतो मे बह रहा है। शारदा सहायक खंड 23 के नंदाव माईनर माईनर के कहानी कुछ यु ही है जो मात्र उबारसेपुर गांव तक ही सफाई की नरदह नंदाव बाजार माईनर मे सफाई के हाथ तक नही लगाए गये। आगे सफाई नही हुई जिसका खामियाजा दर्जन भर किसानो को उठाना पड़ रहा। जिसमे नंदाव के महराज पुर रेवला गांव निवासी कल्पू पुत्र देवकी,जगदम्बा यादव पुत्र दरबरी,उमाशंकर पुत्र दरबारी,राकेश कुमार पुत्र मूरत,रीसू पुत्र रामआसरे,लल्लन पुत्र स्व विभूति,चतुरी पुत्र भगवान,औधू पुत्र चन्द्रवली,साहब लाल पुत्र चन्द्रवली व अमराज नारायण सहित कई किसान नहर के पानी ओवरफ्लो का शिकार हुए है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment