.

मुबारकपुर: शार्ट सर्किट से पावरलूम में लगी आग,लाखों की क्षति

मुबारकपुर/आजमगढ़:कस्बे के मुहल्ला पूरा दुल्हन स्थित एक बुनकर के पावरलूम कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग से पावर लूम उपकरण सहित दस लाख का ताना बाना जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार मुहल्ला पूरा दुल्हन निवासी इफ्तेखार अहमद पुत्र अब्दुल कय्यूम का पावरलूम कारखाना मकान से अलग था जिसमें 6 पावरलूम लगे थे। रोज की तरह बीती रात जब इफ़्तेखार अहमद सहित अन्य लोग कारखाना बन्द करके अपने घर सोने चले आये , किसी समय शाट सर्किट से कारखाने में भीषण आग लग गयी और किसी को भनक तक नहीं लगी। जब सुबह इफ़्तेखार अहमद अपने कारखाने पहुंचे तो देखा की कारखाने से धुआं निकल रहा है तो उनके होश उड़ गए। इतने में आस पास के लोग भी जमा हो गए फिर कारखाना खोल कर देखा तो सभी 6 पावरलूम सहित ताना बाना जलकर खाक हो चुका था। इस आगलगी की घटना में लगभग दस लाख का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। आग लगी की इस घटना से बुनकर इफ़्तेखार की जहां जीविका भी बर्बाद हो गयी वहीं पीड़ित परिवार के सामने अब रोजी रोटी की समस्या भी पैदा हो गयी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment