.

“किसान सम्मान दिवस“ के रूप में मानेगा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस

आजमगढ़ 21 दिसम्बर 2017 -- शासन द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “किसान सम्मान दिवस“ के रूप में मनाया जाना निश्चत हुआ है जिसके अनुपालन में यह कार्यक्रम 23 दिसम्बर को परम्परगत रूप से सिधारी स्थित कृषि भवन के परिसर में आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि कार्यक्रम में रवि किसान मेला/गोष्ठी आयोजित किया जायेगा जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सुचनापरक एवं आकर्षक स्टाल लगाये जायेगे तथा कार्यक्रम समस्त अधिकारीगण पूरा समय देकर अपनी-अपनी विभाग की योजनाओं की जानकारी कृषकों को देंगे तथा विभागीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों को सम्मानित भी कराएँगे । उन्होेने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कृषकों से जुड़े वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को उद्देशपूर्ण एवं सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सक्रिय निर्वहन करना सुनिश्चित करें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment