आज़मगढ़: गुरुवार को मानदेय भुगतान के दौरान बैंक कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगा आदर्श शिक्षा प्रेरक संगठन ने इंद्रेश कुमार की अगुवाई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बूढ़नपुर शाखा गेट को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया । इस दौरान इन्द्रेश कुमार ने बताया कि इस समय शिक्षा प्रेरको का मानदेय आया हुआ हैलेकिन अभी तक शिक्षा प्रेरको के पैसे का भुगतान नही किया गया है। जबकि चेक 14 दिसंबर को बैंक मैनेजर को रिसीव करा दिया गया था। आरोप लगाया की आज जब संगठन के लोग भुगतान लेने के लिए आए तो कैशियर राम सिंह द्वारा चेक को बाहर फेंक दिया गया व अभद्रता पुर्ण व्यवहार किया गया। जिससे संगठन में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने ने गेट बाधित कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । संगठन के लोगों ने बताया कि अगर 30 दिसंबर तक पेमेंट नही किया गया तो पैसा वापस भी हो जाएगा। इस बात पर मैनेजर ने आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर कार्यवाही की जायेगी। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे नही पूरी की गई तो हम संगठन वाले धरना प्रदर्शन पर मजबूर होंगे। इस मौक़े पर मनोज कुमार वर्मा,जोगेंद्र, सौरभ वर्मा,पिंटू गुप्ता, प्रमिला यादव,संगीता वर्मा,ममता, माया यादव,राजेश,रामहित, आदि लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment