नंदाव/आजमगढ। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव फूलपुर गांव मे आवारा सांड ने रविवार से मंगलवार तक चार लोगो को मारकर घायल कर दिया, जिसके चलते लोग भयभीत हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले आये आवरा सांड़ ने नंदाव फूलपुर गांव के निवासी राजेश 35 स्व लालचंद यादव,बलिराम 55 पुत्र लुरखुर,करमू 60 पुत्र समुझ,घनपत 56 पुत्र अनूप को खेत मे फसल देखने गये लोगों को घायल कर दिया। यही नही खेतो मे उगी गेंहू, मटर, सरसों को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहा है। जो भी किसान अपने खेत मे फसल देखने जा रहा उसे दूर से ही दौड़ा रहा है । आलम यह है की उक्त सांड के डर से लोग खेत जाने से डर रहे है। ग्रामीण लोगो ने संबंधित विभाग का ध्यानाकर्षक कराया है जिससे जान माल व फसल को बचाया जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment