रानी की सराय/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा रानी पोखरा गली के पास मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अल सुबह ट्रक की चपेट में आने से दूध बेचने आई वृद्धा की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गांव निवासी राधिका 50 पत्नी सभाजित विश्वकर्मा प्रति दिन बाजार में अल सुबह घर से दूध देने के लिए पैदल आती थी, मंगलवार को तकरीबन 7 बजे दूध देकर ज्यो ही सडक की पटरी से होकर जा रही थी की वाराणसी की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गयी। जिससें गंभीर रूप से घायल हो गई। नागरिको ने सूचना एम्बुलेंस को दी जिससे उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पास चार पुत्र और दो पुत्री है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment