आजमगढ़: तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी संघ जनपद इकाई के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर चलाया जा रहा क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता सुमित्रा सिंह व संचालन अंजू सिंह ने किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने कहाकि मांग पूरी होने तक काम बंद व कलम बंद हड़ताल जारी रहेगा। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने कहाकि सरकार महिला उत्थान की बात करती है लेकिन आंगनबाड़ियों के उपेक्षा कर रही है इसलिए हम कार्यकर्त्रियों को जेल भरो आंदोलन कर रहे है। जेल भरो आंदोलन 22 दिसम्बर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहाकि संघ की मांग है की आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 15 हजार व सहायिकाओं को 10 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाय। आंगनबाडी कार्यकत्रियों को 15 दिन का मानदेय सहित चिकित्सावकाश और इलाज के लिए धनराशि की व्यवस्था की जाय। हम अपने हक की लड़ाई के लिए हर स्तर लड़ने का तैयार है इसके लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ा हम करने को तैयार है। रानी की सराय ब्लाक की अध्यक्ष अंजू सिंह ने कहाकि हमारा प्रदर्शन मांगें पूरी होने तक जारी है। हमारा नारा करो या मरो का नारा हैं और अब हम लोग जेल भरों आंदोलन कर रहे है। इस अवसर पर वन्दना मौर्या,सीमा सिंह,शीला सिंह,द्रौपदी सिंह,नीतू पाण्डेय,प्रतिमा सिंह,प्रीति यादव,रानी मौर्या,किरन सिंह,ऊषा सिंह,राधिका सिंह,पुष्पा सिंह, रम्भा ,निर्मला,गीता,मंशा,ओमकला आदि कार्यत्रियां मौजूद रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment