आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र की डीहां गांव के पास वर्ष 2008 में हुए सामूहिक नरसंहार में सजायाफ्ता गैंगस्टर मोहन पासी के सोमवार की दोपहर कोर्ट में पेशी के दौरान फरार होने के मामले में मोहर्रिर सहित दो लोगों को निलंबित किया गया है। वहीं आरआई द्वारा मोहन पासी व उसके भाई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया गया है। मोहन पासी की गिरफ्तारी से लिए आधा दर्जन टीमों को लगाया गया है लेकिन अब तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। बता दें कि मोहन पासी ने अपने गिरोह के साथ 25 अप्रैल 2008 की रात वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहे स्कार्पियो सवार डीहां ग्राम प्रधान राकेश सिंह उर्फ पप्पू के वाहन पर जानलेवा हमला किया गया था। बम और गोली के हमले में पप्पू सिंह डीहां सहित चार लोग मारे गए थे। मरने वालों में डीहां ग्राम निवासी राकेश सिंह उर्फ पप्पू व नीरज सिंह तथा बिट्टू सिंह के साथ ही गाजीपुर जनपद के सादात क्षेत्र निवासी निजी अंगरक्षक पिंटू सिंह शामिल थे। दोनों तरफ से की गई फायरिंग के दौरान दिल्ली निवासी एक बदमाश भी मारा गया था जिसका नाम और पता आजतक स्पष्ट नहीं हो सका। इस जघन्य वारदात में मोहन पासी सहित सात आरोपियों को जुलाई 2015 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। मोहन पासी 24 दिसंबर 2008 से जेल में बंद था। पिछले दिनों उसे फैजाबाद जेल भेजा गया था। वहां से आने पर प्रशासनिक आधार पर 19 फरवरी 2017 को गोरखपुर कारागार भेजा गया था। गोरखपुर से मोहन पासी को 15 अक्टूबर 2017 को न्यायालय आदेश पर पुनः आजमगढ़ लाया गया था। तभी से वह यहां निरूद्ध था। इसके अलावा भी मोहन पासी के खिलाफ दिल्ली और आजमगढ़ में कई मामले थे। सोमवार को मोहन पासी को निजामाबाद थाना क्षेत्र में हुई एक लूट के मामले में कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट नंबर 14 में पेशी के बाद वापस आते समय मोहन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मोहन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आधा दर्जन टीमों का गठन किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने लाकअप मोहर्रिर उदय नारायण तिवारी और कांस्टेबल रामआसरे चौहान को निलंबित कर दिया है। वहीं प्रतिसार निरीक्षक ने मोहन पासी और उसके भाई दीना पासी निवासी सुरजनपुर थाना जहानागंज के खिलाफ विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के मुताबिक क्षेत्राधिकारी अकमल खान के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम व जनपद के तेज तर्रार इंस्पेक्टरों को लगाया है। सोमवार की देर शाम पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक ब्रहमदेव उपाध्याय द्वारा शहर कोतवाली में मोहन पासी व उसके भाई दीनानाथ पासी पुत्रगण सुरजन पासी निवासी ग्राम समसुद्दीनपुर थाना क्षेत्र जहानागंज तथा न्यायालय हवालात के मुहर्रिर हेड कांस्टेबल उदय नारायण तिवारी व रामाश्रय चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शीघ्र ही वह कानून के शिकंजे में होगा। साथ ही इस मामले में उसके गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment