.

गाज़ीपुर में अबूझ हाल में मिला मेंहनाजपुर निवासी परिचालक का शव, हत्या की आशंका

मेंहनाजपुर:आजमगढ़: मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव निवासी निजी बस परिचालक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गाजीपुर जिले के सैदपुर कोतवाली अंतर्गत भीमापार चौकी के पास मंगलवार की भोर में मिली। कंडक्टर के सहयोगी चालक व खलासी शव लेकर मौके से मेंहनाजपुर चले आए जहां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटनाक्रम की जानकारी होने पर मेंहनाजपुर पुलिस ने शव को सैदपुर कोतवाली भेज दिया और चालक व खलासी को भी पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जिसके बाद सैदपुर कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव निवासी 27 वर्षीय योगेंद्र यादव पुत्र स्व. चंद्रदेव यादव प्राइवेट बस में कंडक्टर था। दो वर्षो से वह जौनपुर से गाजीपुर वाया मेंहनाजपुर चलने वाली प्राइवेट बस में बतौर कंडक्टर काम कर रहा था। प्राइवेट बस रोज रात में गाजीपुर जिले के भीमापार चौकी के पास जाकर खड़ी हो जाती थी। रोज की भांति सोमवार की रात भी बस भीमापार चौकी के पास पहुंच कर खड़ी हो गई। बताया जा रहा है की मंगलवार की सुबह बस के चालक व खलासी ने कंडक्टर योगेंद्र यादव का शव बस के पास ही पड़ा देखा। इसके बाद चालक व खलासी ने शव को बस में लकाड सीधे मेंहनाजपुर पहुंच कर परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजनों की सूचना पर शव थाने लाया गया। पुलिस ने खलासी व चालक को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। घटनास्थल गाजीपुर जिले के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में होने की जानकारी पर मेंहनाजपुर पुलिस ने शव को सैदपुर कोतवाली भेज दिया और परिजनों ने मौके पर पहुंच कर ही घटना की तहरीर भी दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद सैदपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ ही चालक व खलासी से पूछताछ में जुटी है। चालक का कहना है कि रात में योगेंद्र कहीं खाना खाने के लिए चला गया था। सुबह वे सो कर उठे तो उसे बस के पास ही मृत हाल में पाया। घटना से परिजनों में रोना-पीटना मच गया है। मृतक दो पुत्र व एक पुत्री का पिता बताया गया है। मामले में आजमगढ़ पुलिस भी अपनी जांच में जुटी हुयी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment