आजमगढ़ 28 दिसम्बर 2017 -- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 343-अतरौलिया, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आजमगढ़, 348-निजामाबाद, 349-फूलपुर पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ0जा0) एवं 352-मंेेहनगर (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आज दिनांक 26 दिसम्बर 17 कर दिया गया है। जो दिनांक 31 जनवरी 2018 तक निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ के पास तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त विशेष अभियान की तिथि दिनांक 31 दिसम्बर दिसम्बर 2017, 07 जनवरी, 21 जनवरी एवं 28 जनवरी 2018 को सभी पदाभिहीत स्थलों/मतदान केन्द्रांे पर उपलब्ध रहेगी। उन्होने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर लें तथा आवश्यकतानुसार निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने हेतु प्रारूप-6, मृतक/डुप्लीकेट के नाम नामावली से निकाले जाने हेतु प्रारूप-7, नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रारूप-8 एवं एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल नाम स्थानान्तरित किए जाने हेतु प्रारूप-8क भरकर सम्बन्धित बीएलओ, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भरकर जमा कर सकते है। उक्त फार्म उपरोक्त सभी स्थलों पर निःशुल्क उपलब्ध है।
Blogger Comment
Facebook Comment