लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर में होलिका की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा मटर बोकर कब्जा करने के विरोध में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध में नारेबाजी करते हुए कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम अभय कुमार मिश्र को जिलाधिकारी आजमगढ़ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रेतवां चंद्रभानपुर में होलिका दहन हेतु आरक्षित गाटा संख्या 13 12 रकबा 0.03 4 हेक्टेयर है जिसे दूसरे गांव के एक व्यक्ति द्वारा मटर की बोआई करके आरक्षित भूमि को अपने कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि होलिका दहन की जमीन का विवाद पूर्व के सपा कार्यकाल से ही चला आ रहा है। जिसका उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना कर कुछ साल पहले मामले का निस्तारण भी कर दिया गया था लेकिन कुछ माह पूर्व उक्त व्यक्ति द्वारा तहसील प्रशासन की मिलीभगत से उक्त होलिका दहन की भूमिपर मटर की बुआई करके कब्जा कर लिया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दीपक पांडे प्रधान पुनवासी कनौजिया क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रजीत फूलचंद संजय चौहान मनोज चौहान सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment