ठेकमा :आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के आजमगढ़-जौनपुर मार्ग स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। अमानवीयता की हद तो उस समय हो गई जब घटना के बाद कई वाहन शव को रौंदते हुए निकलते रहे लेकिन किसी ने शव को किनारे करने और पुलिस को सूचना देने जहमत नहीं उठाई। काफी देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त की गई। पुलिस ने शव को समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बरदह थाना क्षेत्र के सहनूडीह गांव निवासी मुन्नीलाल (50) पुत्र पल्टू प्रतिदिन की भांति सोमवार की भोर में टहलने निकले थे। लोगों का कहना है कि कोहरा ज्यादा होने के कारण रास्ता भटक गए होंगे और वह बरदह से जौनपुर मार्ग पर चले गए। विद्युत उपकेंद्र के समीप पहुंचे ही थे कि उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह सड़क पर गिर गए और कोहरा होने के कारण कई वाहन शव को रौंदते रहे लेकिन किसी भी वाहन चालक ने उतरकर पुलिस को सूचना नहीं दी। सुबह करीब सात बजे स्थानीय लोग शव को क्षत-विक्षत देख हतप्रभ रह गए। इधर जब देर तक मुन्नीलाल वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। खोजते-खोजते वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। कपड़े व साल से मृतक के पुत्र ने शव की शिनाख्त की। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृत अधेड़ के दो पुत्र व तीन पुत्रियां बताई गई हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment